इंश्योरेंस प्रीमियम समय पर चुकाने में ही समझदारी, डेडलाइन से चूके तो होगा ये नुकसान
अगर आपने कोई इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) ली है तो स्वाभाविक है प्रीमियम (Premium) भी जमा करते हैं. लेकिन क्या आप इसे समय पर जमा करते हैं? हां, कई बार ऐसा होता है कि कुछ खास वजहों से लोग समय पर प्रीमियम नहीं चुका पाते हैं. नतीजा यह होता है कि उनकी बीमा पॉलिसी लैप्स हो जाती है. तब इसका नुकसान भी उठाना होता है. एक तो आपको पेनाल्टी भी देनी होगी और दूसरा क्लेम के समय भी परेशानी आ सकती है.